Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

हज़ार से भी ज्यादा क्षेत्रवासियों को मुफ्त टीकाकरण, क्षेत्र में बढ़ाई जागरूकता

Published

on

Loading

लखनऊ मनकामेश्वर वार्ड 62 मुकारिम नगर से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी नगर सचिव ललित कश्यप जी जिन्होंने कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दौरान अपने क्षेत्र को कोविड मुक्त रखने के प्रयास में हर दिन जागरूकता फैलाने से लेकर कई अन्य तरह के प्रयास किये जिसमे शुरुवाती समय से कई तरह के कैम्पिंग चलाते हुए कार्य किये जैसे:

जरूरी हर सांस, आवश्यक लगाए मास्क

ललित कश्यप ने अपने क्षेत्र में हर घर व हर किसी को मास्क पहुचाने के लिए घर घर मास्क वितरण का कार्य किया जिसके साथ ही उन्होंने मनकामेश्वर वार्ड में नि:शुल्क मास्क केंद्र अपने कार्यालय स्थल पर स्थापित किया
हर एक वर्ग से घर मे रहने का आग्रह करते हुए उनके घर मे राशन की व्यवस्था करने का भी सफल प्रयास किया जिसमें मनकामेश्वर वार्ड में हर घर मे मुफ्त राशन वितरण किया गया।

हम सबकी है जिम्मेदारी स्वछता से दूर हो हर बीमारी

अपने क्षेत्र में पीने के साफ पानी की व्यवस्था सड़कों की साफ सफाई का खास ध्यान रखते हुए पूरे क्षेत्र में समय से सैनिटाइजेशन का कार्य करते रहें साथ ही इन दिनों बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में रुके हुए पानी व उन स्थानों की देखरेख जिन जगहों पर बारिश का पानी जमा हो जाता है उसकी साफ सफाई करना और संपूर्ण क्षेत्र में फागिंग का कार्य करने का सफल प्रयास किया है।

कोरोना नही बने मृत्यु का कारण अवश्य कराए टीकाकरण

मनकामेश्वर क्षेत्र वासियों के लिए निशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन जो लगातार 4 बार आयोजित किया गया जिसमें पहली बार करीब ढाई सौ व्यक्तियों दूसरी बार करीब 300 व्यक्तियों तथा तीसरी बार करीब 400 व्यक्तियों तक टीकाकरण की पहली वा दूसरी डोज़ की व्यवस्था की गयी। आज दिनांक 30 अक्टूबर दिन शनिवार को मनकामेश्वर वार्ड में चौथा टीकाकरण कैम्प का आयोजन हो रहा है। जिसमे करीब 350 लोगो को निशुल्क टीकाकरण की सुविधा का लाभ पहुचाया जाने का सफल प्रयास किया गया। कैम्प पर ललित कश्यप के साथ उनके समर्थक विक्की शर्मा व नीरज निषाद भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश

संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

Published

on

Loading

संभल। संभल की जामा मस्जिद विवाद को लेकर रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा। मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। पथराव की घटना हुई जब एक सर्वेक्षण टीम मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए शाही जामा मस्जिद पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सर्वेक्षण टीम के पहुंचने पर पथराव न करने की अपील की है। पथराव के बाद पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

डीएम और एसपी मौके पर मौजूद

दरअसल, आज एक बार फिर संभल की जामा मस्जिद में सर्वे का काम किया जा रहा है। इसी बीत सर्वे को लेकर भीड़ आक्रोशित हो गई और इसके बाद संभल में तनाव का माहौल है। इस बीच पुलिस और भीड़ के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। डीएम और एसपी आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी की। वहीं हंगामा कर रही आक्रोशित भीड़ पर बमुश्किल काबू पाने में एसपी और डीएम जुटे हुए हैं।

जामा मस्जिद का यह है मामला

हिंदू पक्ष की ओर से न्यायालय में जो वाद दायर किया गया है। उसमें उन्होंने हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद पहुंचकर सर्वे भी किया था। करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई थी। कोर्ट कमिश्नर 29 नवंबर को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेंगे। इस सर्वे के बाद से जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस वाद को दायर करने में वादीगण में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन, पर्थ यादव, महंत ऋषिराज गिरि, राकेश कुमार, जीतपाल सिंह यादव, मदनपाल, वेदपाल और दीनानाथ शामिल हैं। हरिशंकर जैन के बेटे विष्णु शंकर जैन इस मामले में अधिवक्ता के तौर शामिल हैं।

Continue Reading

Trending