भाला फेंक में 87.58 मीटर के शानदार थ्रो के साथ ऐतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपनी नई कार की एक तस्वीर पोस्ट की। इस कार में “87.58” नंबर का स्टिकर लगा है।
शेयर की कार के साथ तस्वीर
दरअसल नीरज चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एक ऐतिहासिक ट्रैक-एंड-फील्ड स्वर्ण पदक जीता था। नीरज को शनिवार को महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा द्वारा एक व्यक्तिगत XUV700 उपहार में दिया गया था।
Mahindra XUV700 पाने की खुशी में नीरज चोपड़ा ने लिखा, ‘कुछ बहुत ही विशेष अनुकूलन के साथ पहियों के नए सेट के लिए @anandmahindra जी को धन्यवाद! मैं बहुत जल्द कार को स्पिन के लिए बाहर ले जाने की उम्मीद कर रहा हूं।’
सुमित अंतिल को भी मिली यही कार
टोक्यो पैरालिंपिक में F16 पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित अंतिल को भी कार का वही मॉडल मिला। ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, महिंद्रा ने कहा, ‘हमें अपने ‘भाला’ को आपके साथ साझा करने का सौभाग्य देने के लिए धन्यवाद! बल हमेशा आपके साथ हो।’