बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान के लाड़ले बेटे आर्यन खान की घर वापसी से उनके परिवार ने राहत की सांस ली है। बेटे के जेल से रिहा होते ही शाहरुख़ और गौरी खान ने उनकी सुरक्षा और लाइफस्टाइल को ले कर बड़े फैसले लिए हैं। दोनों ने सख्त कदम उठाते हुए आर्यन के लिए नियम बनाए हैं। ये कदम बेटे को फिर से डिसिप्लिन में लाने के उठाए गए हैं।
गौरी ने बनाया आर्यन के लिए स्ट्रिक्ट रूटीन
आर्यन के जेल में रहने से उनकी मां गौरी को उनकी सेहत की चिंता सताने लगी है। इसी के चलते उन्होंने आर्यन के लिए डाइट प्लान बनाया है। साथ ही गौरी ने आर्यन की दिनचर्या के लिए एक रूटीन भी बनाया है, जिसका पालन आर्यन को करना अनिवार्य कर दिया है। इस प्लान में उनके सोने का समय, उनके उठने का समय से ले कर घूमने का समय तक निर्धारित किया गया है।
शाहरुख़ ने अपनी बॉडीगार्ड को किया आर्यन की सुरक्षा में तैनात
बता दें कि शाहरुख़ ने भी आर्यन की सुरक्षा को ले कर एक बड़ा कदम उठाया है। शाहरुख़ के पर्सनल बॉडीगार्ड अब आर्यन के साथ रहेंगे। वो 24 घंटे आर्यन के साथ रहेंगे और उनकी जानकारी किंग खान को देते रहेंगे। बता दें कि शाहरुख़ के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है, जो की अब आर्यन के बॉडीगार्ड बन गए हैं। आर्यन मम्मी-पापा के द्वारा बनाए गए रूल्स का पालन कर रहे हैं। वो अपनी दिन की शुरुआत योग से करते हैं।