नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से घटाई गई एक्साइज ड्यूटी के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम होने गए थे। इसके बाद अब राज्य सरकारों ने भी तेल के दामों पर वैट घटाकर जनता को राहत दी है। यूपी में लोगों को राहत मिलने के बाद अब पंजाब में भी राज्य सरकार ने वैट घटाया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 05 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया है। पंजाब सरकार के मुताबिक, नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी।
सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में 20 साल में पहली बार पेट्रोल-डीजल के वैट में ऐतिहासिक कटौती हुई है। पंजाब में आज (रविवार) आधी रात से पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। वाहन ईंधन के रेट (Fuel Prices) कम करने के लिए पंजाब सरकार ने डीजल पर लगने वाला वैट 9.92% और पेट्रोल पर 13.77% घटा दिया है।