Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सचिवालय अधिकारी ने की महिला कर्मचारी संग ज़बरदस्ती, वायरल हुआ वीडियो, मुकदमा दर्ज

Published

on

Loading

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार बातें की जाती हैं, लेकिन अब महिलाएं सचिवालय तक में सुरक्षित नहीं हैं। बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहे शख्स को अनु सचिव बताया जा रहा है, वह एक महिला के साथ जबर्दस्ती करते हुए उसके होठों को चूमता नजर आ रहा है। वीडियो में महिला खुद को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। अनु सचिव की ये घिनौनी हरकत सीएएम कैमरा में कैद हो गई और उनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया।
अनु सचिव स्तर के अधिकारी ने सचिवालय में ही महिला कर्मी से जबर्दस्ती की, पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक न तो अधिकारी की गिरफ्तारी हुई। न ही उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हुई है। वीडियो के आग की तरह फैलने के बाद चरों ओर चर्चा हो रही है। सचिवालय में तैनात एक महिला कर्मी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनु सचिव इच्छाराम यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका यौन शोषण किया।
पीड़िता ने बाकायदा इस घटना की वीडियो के साथ पुलिस को शिकायत की तो हुसैनगंज पुलिस ने 29 अक्टूबर को अनुसचिव के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद से पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी तक नहीं की और पुलिस का कहना है कि अभी जांच ही चल रही है। थानाध्यक्ष हुसैनगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो वही है, जो महिला ने पुलिस को सौंपा था। उन्होंने कहा कि जांच जारी होने के कारण अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है।

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

Published

on

Loading

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।

श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था

संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती

महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।

Continue Reading

Trending