खेल-कूद
सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के लिए मैथ्यू हेडन ने कही ये बात
नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन को उम्मीद है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज फखर जमान बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उनके मुताबिक, सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान शोएब मलिक अगर समय पर फ्लू से उबरने में विफल रहते है तो उस स्थिति में जमान को बल्लेबाजी क्रम में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।
हेडन ने गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बताया, हमारे पास कुछ अविश्वसनीय युवा खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी क्रम में अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है, जिसे टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।
हेडन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में फखर जमान से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, अगर आप गुरुवार को उन्हें बेहतर प्रदर्शन करते देखें तो हैरान मत होना, क्योंकि वह नेट्स में अच्छा अभ्यास कर रहे हैं।
हेडन ने कहा, अगर आप ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा को देखे तो वह आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, तो मुझे लगता है कि फखर के पास पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में लाने के लिए यह एक शानदार मौका है। हेडन ने कहा कि एक अच्छा बल्लेबाज होने के साथ-साथ फखर जमान एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं जो मैच में टीम के लिए कई रन बचाते हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख