नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पीच के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई।
हंगामा किस बात पर हुआ फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है। हंगामे के बाद सिद्धू का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष डरा हुआ है, इसलिए जानबूझकर ऐसा (झड़प) किया गया।
चन्नी सरकार, पंजाब कांग्रेस यहां के लोगों के लिए काम कर रही है। जो भी योजनाएं बनीं, ऐलान हुए वह अगले पांच साल को ध्यान में रखकर किए गए हैं। अगले दो-तीन महीने को ध्यान में रखकर नहीं।’