देश में एक बार फिर कोरोना का केहर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 11,850 नए मामले सामने आए हैं। इससे देश में संक्रमितों की संख्या 3,44,26,036 हो गई है। बता दें कि कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या घट कर 1,36,308 हो गई है। ये आकड़ा पिछले 274 दिनों में सबसे कम है।
ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आकड़ों से सामने आई। आकड़ों के मुताबिक कोरोना से मौत के मामले 555 हो गए हैं, इससे मृत मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 4,63,245 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,308 हो गई है जो कुल संक्रमण का 0.40 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,108 की कमी दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है। यह पिछले 40 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 50 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।’
Also Read-यूपी में “हर घर नल” योजना की केंद्र सरकार ने की खुलकर तारीफ