Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

महिला ने दी लाइलाज बीमारी HIV को मात, बिना दवा और उपचार के हुई HIV मुक्त

Published

on

Loading

एक ऐसा वायरस है जो इम्यून सिस्टम को कमज़ोर कर देता है। HIV का फ़ुल फ़ार्म ह्यूमन इमुनोडेफिशियेन्सी वायरस (Human Immunodeficiency virus) होता है। HIV शरीर में मौजूद CD4 कोशिकाओं को नष्ट करने का कार्य करता है। अगर इसका इलाज न किया जाए, तो यह एड्स को जन्म दे सकता है, जो जीवन भर चलने वाली घातक बीमारी है। लेकिन इस बार ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एचआईवी संक्रमित महिला ने बिना किसी इलाज और दवाओं के इस घातक बीमारी को मात दे दिया जिससे बड़े-बड़े डॉक्टर्स हैरान हैं।

मामला अर्जेंटीना का है जहां एक महिला एचआईवी पॉजिटिव थी। बताया जा रहा है कि यह महिला बिना किसी उपचार के स्वाभाविक रूप से वायरस से ठीक हो गई। उसके ऊतक कोशिकाओं [tissue cells] में रोग पैदा करने वाले वायरस का कोई निशान नहीं मिला जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा है कि 30 वर्षीय महिला इस वायरस से छुटकारा पाने वाली दूसरी व्यक्ति है। बता दें कि महिला को 2013 में एचआईवी-1 का पता चला था और उसे अगले आठ वर्षों के लिए 10 वायरल लोड टेस्ट से गुजरना पड़ा। रिसर्चर्स की टीम ने 1.5 अरब से अधिक रक्त और ऊतक कोशिकाओं पर परीक्षणों की एक सीरीज आयोजित करने के बाद, उसके ऊतक कोशिकाओं में वायरस नहीं पाया, जिससे पुष्टि हुई कि वह ‘स्वाभाविक रूप से’ ठीक हो गई है।

यह अध्ययन एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित हुआ है। बता दें कि मेडिकल क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी खबर है। वैज्ञानिक इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ और क्या इससे उन्हें इस स्थिति से पीड़ित सामान्य आबादी का इलाज खोजने में मदद मिलेगी। पहले भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं। एडम कैस्टिलजो, और टिमोथी रे ब्राउन नामक दो व्यक्तियों ने ठीक हो चुके एचआईवी रोगियों की सूची में जगह बनाई है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending