प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा की, जिनका किसान पिछले साल से विरोध कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा,’प्रकाश पर्व पर, मैं इस अवसर पर दुनिया भर के लोगों को बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। यह भी खुशी का मौका है कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर कॉरिडोर फिर से खुला है। हमारी सरकार गुरु नानक के संदेश को आगे बढ़ाते हुए सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।मैंने अपने पांच दशकों के काम में किसानों की मुश्किलें देखी हैं। जब देश ने मुझे प्रधान मंत्री बनाया, तो मैंने कृषि विकास या किसानों के विकास को अत्यधिक महत्व दिया।’
‘हम अच्छे इरादों के साथ कृषि कानून लाए’-नरेंद्र मोदी
उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि ‘हम अच्छे इरादों के साथ कृषि कानून लाए। फिर भी, हम किसानों को समझाने में सक्षम नहीं हैं। उनमें से एक वर्ग कानूनों का विरोध करता रहा है, यहां तक कि हम उन्हें शिक्षित और सूचित करने की कोशिश करते रहे।हमने किसानों को समझाने की पूरी कोशिश की। हम कानूनों को संशोधित करने, उन्हें निलंबित करने के लिए भी तैयार थे। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा।’
‘हम किसानों से अपील करते हैं अपने खेतों में लौट आएं’-मोदी
मोदी ने किसानों से अपील करते हुए कहा, ‘हम किसानों से अपील करते हैं कि गुरु पूरब के इस पावन दिन पर, अपने घरों में, अपने खेतों में लौट आएं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके सपनों को साकार करने के लिए और भी अधिक मेहनत करूंगा।’