बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सिंगर नेहा कक्कर के गानों पर तो आपके भी पैर थिरकते ही होंगे। 24 ओक्टुबर 2020 को नेहा कक्कर ने अपने लवर रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई थी। वैसे तो इस कपल को शादी के बंधन में बंधे एक साल का समय हो गया है, लेकिन दोनों ही अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं।
शादी के कुछ महीनों बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे की क्या नेहा कक्कर प्रेग्नेंट हैं ? इस सवाल को ले कर चरों तरफ अफवाहें आग की तरह फैली। कुछ ने कहा नेहा प्रेग्नेंट थीं, इसीलिए आनन-फानन में शादी कर ली। तो वहीं कई लोगों का कहना था कि शादी के तुरंत बाद नेहुप्रीत को प्यार का तोहफा मिल गया।
‘लाइफ ऑफ़ कककर्स’ सीरीज के एपिसोड में अफवाहों पर लगाया विराम
आपको बता दें कि ‘कक्कर फॅमिली’ ने अपने फैंस को गिफ्ट देते हुए ‘लाइफ ऑफ़ कककर्स’ नाम की एक सीरीज की शुरुआत की है। इस सीरीज का पहला एपिसोड कल यानि 18 नवम्बर को रिलीज़ किया गया। इस एपिसोड का टाइटल ही रहा ‘क्या नेहा कक्कर प्रेग्नेंट हैं ?’ जी हां, हमने भी इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए एपिसोड-1 देखा।
नेहुप्रीत और उनके परिवार ने इन रूमर्स पर फुल स्टॉप लगते हुए ये साफ़ कर दिया कि ‘नेहा प्रेग्नेंट नहीं हैं ,बल्कि अपने हस्बैंड के प्यार की वजह से उन्होंने वेट पूत ऑन किया है और वो गोलू-मोलू हो गई हैं।’ अपनी नेहु की टांग खींचते हुए रोहन ने कहा की ‘हिंदुस्तान में इतना अच्छा अच्छा खाना है की उसे खा कर नेहु का तोंद निकल आया है।’
मैरिड लाइफ एन्जॉय करने के लिए शो को किया था अलविदा
दरअसल सोनी टीवी के पॉपुलर शो इंडियन आइडल को मिड वे नेहा कक्कर ने अलविदा कह दिया था और उनकी बहन सोनू कक्कर ने बतौर जज नेहा की कुर्सी संभाल ली थी। इसके बाद से ही इन रूमर्स ने ज़ोर पकड़ लिया था की ‘नेहा ने प्रेग्नेंट होने की वजह से रेस्ट लिया है। ‘ इसपर भी नेहा और सोनू ने कहा कि नेहा अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही थीं और टीवी से ब्रेक चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने शो को अलविदा कहा था। तो अब इन अफवाहों पर क्लैरिफिकेशन मिल चूका है कि नेहु का तुममय बेबी से नहीं, बल्कि फ़ूड बेबी से निकला है।
Also Read-शेरशाह के बाद अब फिल्म योद्धा में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा