एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जांच किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया। पेन ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,’आज मैं ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में खड़े होने के अपने फैसले की घोषणा कर रहा हूं। यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय है लेकिन मेरे लिए, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए सही है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘करीब चार साल पहले, मैं एक तत्कालीन सहयोगी के साथ टेक्स्ट एक्सचेंज में शामिल था। हालांकि मुझे बरी कर दिया गया था, मुझे एक समय में घटना पर गहरा पछतावा हुआ था और मैं आज भी ऐसा करता हूं। मैंने इस बारे में अपनी पत्नी और परिवार से बात की और उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।’
हालांकि पाइन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने रहेंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक क्रिकेट तस्मानिया कर्मचारी पेन की अश्लील, अवांछित और उनके जननांगों की अवांछित तस्वीरों के साथ-साथ ग्राफिक यौन टिप्पणियों से नाराज थी।’ बोर्ड ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगले टेस्ट कप्तान की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।