आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। अब इंतज़ार की घड़ी खत्म हो गई है। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ डेट फाइनल हो गई है। फिल्म अगले साल बैसाखी को रिलीज़ की जाएगी।
14 अप्रैल 2020 को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज़
14 अप्रैल 2020 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। आमिर खान ने फिल्म का पोस्टर सांझा करते हुए डेट की अनाउंसमेंट की है। इससे पहले ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ की जानी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था।
नया पोस्टर भी किया शेयर
आमिर खान प्रोडक्शन ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमें अपने नए पोस्टर और रिलीज़ डेट को सांझा करते हुए ख़ुशी है।’ इस नए पोस्टर में आमिर खान और करीना कपूर की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। पोस्टर में करीना ने आमिर के कंधे पर सर रखा हुआ है और दोनों मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं।