ऑफ़बीट
‘अनुपमा’ में मां का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, लीड एक्ट्रेस ने जताया दुख
टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री माधवी गोगटे का निधन हो गया है। माधवी ने मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली की मां का किरदार निभाया था। जानकारी के मुताबिक उन्हें कोरोना हुआ था। 21 नवम्बर यानी आज उन्होंने मुंबई स्थित सेवेन हिल्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।
अनुपमा में निभाया था रुपाली की मां का किरदार
बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र 58 साल थी। इस दुखद खबर पर अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर माधवी को पोस्ट के ज़रिए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘बहुत कुछ अनकहा रह गया। सद्गति माधवीजी।’ बता दें कि माधवी ने शो में पहले अनुपमा की मां का रोले निभाया था। उनकी तबियत खराब होने की वजह से इस रोले को सविता प्रभुने को दे दिया गया।
कोरोना के कारण गवाई जान
दरअसल, माधवी की हालत कोरोना के कारण गंभीर बनी हुई थी। वे ‘बाबा ऐसो वर दीजो’, ‘कहीं तो होगा’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं। माधवी की दोस्त नीलू कोहली ने भी उनके निधन पर दुःख जताया है। अपने इंस्टाग्राम पर नीलू ने लिखा,’माधवी गोगटे मेरी प्यारी दोस्ती नहीं… मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़कर चली गई। दिल टूट गया है, तुम्हारी अभी जाने की उम्र नहीं थी। Damn Covid। काश जब तुमने मेरे मेसेज का जवाब नहीं दिया तो मैंने फोन उठाकर तुमसे बात कर ली होती। अब बस मैं पछता ही सकती हूं।’
Also Read-लाल सिंह चड्ढा स्क्रीन पर KGF 2 से भिड़ेंगे: यहां देखें रिलीज की तारीख
ऑफ़बीट
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.
लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.
महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’
राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत