यूरोप एक बार फिर कोरोना वायरस का एपीसेंटर बन गया है। विश्व स्वस्थ संगठन ने चेतावनी देते हुए बताया कि ‘यूरोपीय देशों में पिछले सप्ताह कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार किसी हफ्ते में सबसे ज्यादा मामले सामने आए है।’ यूरोप में अब तक कुल 20 लाख मामले सामने आए हैं, साथ ही 27 हज़ार लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
चीन, ब्रिटैन और अमेरिका में भी कोरोना का कहर तेज़
बता दें कि चीन, ब्रिटैन और अमेरिका में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसी के चलते अमेरिका में सख्त कदम उठाए गए हैं। वक्सीनशन और कॉन्टैक्ट टेस्टिंग पर ख़ास ज़ोर दिया जा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रिया में मामले बढ़ने के चलते 20 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है।
’27 हजार लोगों की मौत होना बड़ा मामला’-WHO
WHO के महानिदेशक टेड्रास घेब्रेयेसस ने कहा, ‘यूरोप में हाल ही में कोरोना वायरस से 27 हजार लोगों की मौत होना बड़ा मामला है। यह पिछले सप्ताह दुनिया में सभी कोविड-19 से हुई आधी से अधिक मौतें हैं। यूरोप के देश एक बार फिर संक्रमण का केंद्र बनने लगे हैं। इसी को देखते हुए जर्मनी में वैक्सीनेशन अनिवार्य किया जा रहा है। वहां की सरकार ने माना है कि देश में चौथी लहर आ चुकी है। जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रिया में लगा लॉकडाउन अधिकतम 20 दिन तक चलेगा, हालांकि 10 दिन के बाद इसका आकलन किया जाएगा।’
Also Read-न्यूजीलैंड में कोरोना का कहर जारी, 205 नए मामले आए सामने