बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की अगली फिल्म ‘अतरंगी रे‘ का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी गई है। इस मल्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर 24 नवम्बर यानि कल रिलीज़ होगा। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आउट किया जाएगा।
24 नवम्बर को होगा ट्रेलर रिलीज़
अक्षय कुमार समेत फिल्म की अन्य स्टार कास्ट ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्टर के ज़रिये तीनो अतरागियों का फर्स्ट लुक दिखाया गया है। सबसे पहले नज़र आती है पहले अतरंगी, सारा अली खान। फिल्म में सारा के किरदार का नाम रिंकू है, जो प्यार में पागल रहती है।
Also Read-क्या प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लेने वाले हैं तलाक़? एक्ट्रेस ने दी सवालों पर प्रतिक्रिया
फिल्म में दूसरे अतरंगी हैं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष। इस लव स्टोरी में धनुष ने विशु का रोल निभाया है। सभी किरदारों के पोस्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर साझा किए। अपने पोस्टर पर अक्षय ने लिखा, ‘एक अतरंगी लव स्टोरी प्यार के पागलपन के बारे में। स्टोरी में मैजिक ऐड करते हुए, योर्स ट्रूली।’