पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात को मान लिया है कि उनका देश कंगाल हो गया है। पाक को विदेशी कर्ज से मुक्त करके रियासत-ए-मदीना बनाने का वादा करने वाले इमरान ने सच्चाई को स्वीकार कर लिया है। इमरान ने कहा, ‘पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे पास पैसा नहीं है जिससे देश को चलाया जा सके। इसी वजह से पाकिस्तान को कर्जा लेना पड़ रहा है।’
‘हमारे पास पैसा नहीं है’-इमरान खान
इमरान खान ने आगे कहा कि ‘जिस घर में खर्च ज्यादा हो और आमदनी कम हो तो वह घर हमेशा दिक्कतों से घिरा रहेगा, कुछ यही हाल पाकिस्तान का हो गया है।’ उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहे हैं।
आईएमएफ ने पाकिस्तान को लोन देने से किया इंकार
इमरान बोले, ‘ खर्च ज्यादा होने की वजह से पाकिस्तान निवेश नहीं कर पा रहा है और इससे देश का विकास नहीं हो पा रहा है।’ दरअसल पाकिस्तान पर काफी कर्ज़ा है, जिसे अभी तक चुकाया जा रहा है। इसी के चलते अब पाकिस्तान को विदेशी एजंसियों से लोन नहीं मिल पा रहा है। आईएमएफ ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का लोन देने से इंकार कर दिया, जिसकी वजह से अब इमरान खान को चीन और अन्य देशों के आगे हाथ फैलाने पड़ सकते हैं।