नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के चलते केजरीवाल सरकार ने अगले आदेश तक बच्चों के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे।
बता दें कि राजधानी में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र और दिल्ली सरकार के 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए तुरंत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर सरकार (केंद्र और राज्य) ऐसा नहीं करती है तो कोर्ट आदेश जारी करेगा। गुरूवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल सरकार पर सख्त दिखा।
सर्वोच्च न्यायलय ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि मौजूदा समय में जब लोग घर से काम कर रहे हैं तो बच्चों के स्कूल को क्यों खोला गया है? चीफ जस्टिस एमवी रमन्ना ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार सवाल किया कि आपने वर्क फ्रॉम होम लागू किया, स्कूल बंद किए लेकिन इन सब चीजों का असर दिख नहीं रहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि आप रोज एफिडेविट दे रहे हैं कमेटी रिपोर्ट पेश कर रहे हैं, लेकिन ग्राउंड पर क्या हो रहा है?