देश में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित दो मरीज़ कर्नाटका में पाए गए हैं। इंटरनेशनल विमानों से मुंबई पहुंचे 9 विदेशियों समेत 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके चलते ओमीक्रॉन से संक्रमित संदिग्धों की संख्या बढ़ कर 28 को चुकी है।
9 विदेशियों समेत 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक सभी यात्री 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में ओमाइक्रोन वैरिएंट के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ‘कोविड पॉजिटिव 28 लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।’
Also Read-लखनऊ में दी ओमीक्रॉन ने दस्तक? केरल से लौटी 2 महिलाएं पॉजिटिव
राजेश टोपे ने आगे कहा कि ‘कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच घरेलू हवाई यात्रा के लिए संशोधित दिशा-निर्देश राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में जारी करेगा। राज्य सरकार जल्द ही राज्य में वैक्सीन को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है। 10 से 30 नवंबर के बीच 2868 यात्री मुंबई में आये है। इसमें से 485 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अगले 2 दिनों में बाकी लोगों की रिपोर्ट आ जाएगी।’