टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अब अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अंकिता 14 दिसंबर को शादी करने वाली थीं, लेकिन उनकी कुछ तस्वीरों को देख कर लोग कंफ्यूज हो गए हैं। दरअसल अंकिता और विक्की ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कि थीं जिसमे दोनों शादी के जोड़े में नज़र आ रहे थे।
अंकिता-विक्की मराठी रीती रिवाज़ों से की शादी
अंकिता ने गुलाबी रंग की मराठी साडी पहनी, वहीं विक्की ने भी मराठी पारम्परिक पोशाक पहनी थी। अंकिता मराठी हैं, इसी के चलते अभी दोनों ने मराठी रीती रिवाज़ों से शादी की है। विक्की और अंकिता 14 दिसंबर को जैन कल्चर से सात फेरे लेंगे।
14 दिसंबर को जैन कल्चर से लेंगे सात फेरे
विक्की जैन ने अंकिता संग शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं आपसे प्यार करता हूं, लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त।’ साथ ही अंकिता ने भी फोटो शेयर कर लिखा, ‘पवित्र’।