यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दांवपेंच लगाने की शुरुआत हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं और सभी पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जी तोड प्रयास कर रही हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर यूपी में अपना परचम लहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वो तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले वैकल्पिक राजनीतिक मोर्चे में शामिल होने के लिए तैयार हो सकते हैं।
अखिलेश 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए एक मंच तैयार करने में व्यस्त हैं।सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी का “सफाया” हो जाएगा, जैसे कि बंगाल चुनावों में ममता बनर्जी ने उनका सफाया कर दिया था। यादव ने झांसी में संवाददाताओं से कहा, “मैं उनका स्वागत करता हूं। जिस तरह से उन्होंने बंगाल में भाजपा का सफाया किया… उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा का सफाया कर देंगे।”