समाज में लगातार बदलाव आ रहा है। वुमेन एंपावरमेंट के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है। शहर में ही नहीं गांवों में भी लड़कियां खुद को सशक्त बनाने के लिए पढ़ाई और नौकरी में आगे बढ़ने का हर संभव कदम उठा रही हैं। बदलाव की इस लहर की झलक अब शादियों में भी दिखने लगी है। राजस्थान के सीकर जिले के रानोली गांव के लोगों ने एक दुल्हन को घोड़े पर सवार होते देखा।
समाज को देना था संदेश
दूल्हे को शेरवानी में घोड़े पर सवार हो दुल्हन के घर जाते हुए तो सबने देखा है लेकिन इस शादी में दुल्हन ने अपनी शादी में शेरवानी, पगड़ी पहनकर और घोड़े पर सवार होकर समाज की रीत को बदल दिया है। इस दुल्हन का नाम कृतिका सैनी है और शादी से पहले, जेंडर इक्वेलिटी का संदेश देने के लिए, उसके परिवार ने उसे दूल्हे की तरह बंदोरी की रस्म कराई।
सोमवार रात सीकर में कृतिका की बंदोरी निकाली गई
परिवार यह बताना चाहता था कि कभी भी बेटियों और बेटों में अंतर नहीं करना चाहिए और उन्हें समान अवसर प्रदान करना चाहिए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात सीकर में कृतिका की बंदोरी निकाली गई। रूढ़ियों को तोड़ते हुए, कृतिका ने दूल्हे की तरह शेरवानी और पगड़ी पहनकर घोड़े पर चढ़ाई कर शानदार एंट्री मारी।