मध्य प्रदेश की एक महिला ने एक एसा दवा किया है, जिसको सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हाँ, इस दावे से मध्य प्रदेश पुलिस भी दंग रह गई। दरअसल मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला पुलिस के पास गई और दावा किया कि कोई “इनविजिबल फ़ोर्स” उसके गहने के वजन को कम कर रही है। इसके अलावा उसके कपड़े, पैसे और खाना भी चुरा रही है। इस हैरतअंगेज़ दावे से पुलिस भी हक्की बक्की रह गई। कयास लगाए जाने लगे कि या तो महिला को वेहम हुआ है, या फिर सच में भूतिया शक्ति उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है।
अज्ञात बल करता है पैसे,गहने,खाना चोरी
आपको बता दें कि जिस महिला ने शिकायत दर्ज कराई है वो पेशे से इंजीनियर है। जी हाँ, पढ़ी लिखी होने के बावजूद उसने एसी अजीबोगरीब शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने कहा, “उसने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात बल उसका खाना खा रहा है और उसके गहनों का वजन भी कम कर रहा है।” उसने अपने भोजन और कपड़ों की “चोरी” को सुलझाने के लिए पुलिस की मदद मांगी है, जिसका दावा है कि वह पिछले चार से पांच दिनों से हो रही है।
पुलिस ने “अदृश्य बल” की भूमिका से किया इनकार
हालांकि, पुलिस ने किसी भी तरह की शरारत या किसी “अदृश्य बल” की भूमिका से इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि महिला को हलुकिनाशन की परेशानी है और इसके लिए उसे साइकैट्रिस्ट के पास भेजा जाएगा। साथ ही कहा कि ये एक फैक्ट है की ज़्यादा इस्तेमाल से गहनों का वज़न कुछ मिलीग्राम कम हो जाता है।