Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश में बीते 24 घंटे में मिले 6,822 नए केस, 558 दिनों बाद आए इतने कम मामले

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 6,822 नए मामले सामने आए, जो 558 दिनों में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे कम मामले हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को साझा किए। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 220 लोगों की मौत हो गई जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,757 हो गई।

कोरोना से 10,004 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,79,612 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। भारत में वर्तमान में कोरोनावायरस के 95,014 सक्रिय मामले हैं, जो पिछले 554 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

इस बीच, देश ने बीते 24 घंटे में कुल 10,79,384 टेस्ट किए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 64.94 करोड़ से ज्यादा हो गई। बीते 23 दिनों से 0.78 प्रतिशत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है। कोरोना की 79,39,038 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 128.76 करोड़ तक पहुंच गया है।

यह 1,34,23,668 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 20.13 करोड़ से ज्यादा और अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लोगों को दिया जाना है।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending