आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और केरल ने अपने पहले ओमीक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है। इसके बाद भारत में ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 38 हो गए है। महाराष्ट्र और कर्नाटक ने भी रविवार को एक-एक नवीनतम कोरोना वायरस केस दर्ज किया।
भारत में ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 38 हुए
ओमीक्रॉन कोरोना वायरस स्ट्रेन 63 देशों में पाया गया
अधिकारियों ने कहा कि सभी पांच ओमीक्रॉन मरीज विदेशों से आए हैं।ओमीक्रॉन अब महाराष्ट्र (18), राजस्थान (9), कर्नाटक (3), गुजरात (3), केरल (1) और आंध्र प्रदेश (1) और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली (2) और चंडीगढ़ (1) में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि नया ओमीक्रॉन कोरोना वायरस स्ट्रेन 63 देशों में पाया गया है और यह प्रसार गति में डेल्टा संस्करण को पीछे छोड़ देगा।
डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नया वेरिएंट इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है और ओमीक्रॉन संस्करण कोविड -19 टीकों की प्रभावशीलता को कम कर सकता है। लेकिन ये डेल्टा से कम खतरनाक नहीं है।