देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के चार नए मरीज़ मिले हैं। ओमीक्रॉन केस बढ़ने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि ‘चार नए मामलों का पता चला है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है। 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 35 कोविड रोगी और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।’
मामलों की संख्या 6 हो गई
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 30 नए केस मिले, वहीं संक्रमण दर 0.06 फीसदी रहा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस महीने अब तक कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई है जबकि नवंबर में सात और अक्टूबर में पांच मरीजों की जान चली गई थी।
कोरोना के 30 नए केस मिले
जानकारी के मुताबिक सभी 6 मरीज़ों में हलके लक्षण देखने को मिले हैं। सभी मरीज़ों में से एक ठीक भी हो गया है। सतिंद्र जैन ने कहा कि ‘वर्तमान में 35 कोविड संक्रमित मरीज और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।’