Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अब खाना भी डिलिवर करेगा टिकटॉक, इस देश से करने जा रहा शुरुआत

Published

on

Loading

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक अमेरिका में वायरल वीडियो से अलग हटकर अपनी खुद की फूड डिलीवरी सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। कंपनी टिकटॉक किचन की घोषणा करने की योजना बना रही है, जो वायरल फूड वीडियो को फूड डिलीवरी सर्विस के साथ अगले स्तर तक ले जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल नेटवर्क लोकप्रिय टिकटॉक वीडियो से भोजन को वास्तविक व्यंजनों में बदलने के लिए वर्चुअल डाइनिंग कॉन्सेप्ट के साथ साझेदारी कर रहा है, जिसे उपयोगकर्ता ऑर्डर कर सकते हैं।

टिकटॉक किचन 2022 में लगभग 300 अमेरिकी स्थानों में लॉन्च होगा। कंपनी की योजना अगले साल के अंत तक 1,000 से अधिक स्थानों पर सेवा देने की है।

ग्राहक टिकटॉक पर वायरल हो चुके व्यंजन जैसे बेक्ड पास्ता, स्मैश बर्गर, कॉर्न रिब और पास्ता चिप्स ऑर्डर कर सकेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, यह अभी पता नहीं है कि ये व्यंजन टिक्कॉक किचन मेनू पर स्थायी होंगे या सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे।

टिकटॉक के हवाले से कहा गया है, टिकटॉक किचन की बिक्री से होने वाली कमाई उन क्रिएटर्स को दी जाएगी, जिन्होंने मेन्यू आइटम को प्रेरित किया और अन्य क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म पर खुद को अभिव्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी मदद करने के लिए रचनात्मकता को प्रेरित करने और अपने उपयोगकतार्ओं को खुशी देने के लिए टिकटॉक के मिशन को ध्यान में रखते हुए।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल

Published

on

Loading

बलूचिस्तान। आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान खुद ही लगातार आतंकी घटनाओं की मार झेल रहा है। अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र से एक और आतंकी घटना की जानकारी सामने आई है। यहां कोयला खनिकों को ले जा रहा एक वाहन बम की चपेट में आ गया। इस बम धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान में बम धमाके की ये घटना अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुई है। शुक्रवार को कोयला खनिकों को ले जा रहा वाहन बम की चपेट में आ गया। आतंकी घटना के पीड़ित लोग एक मिनी ट्रक सवार थे। अधिकारियों ने बताया है कि बम धमाके में घायल लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके और इसमें 9 लोगों की मौत की घटना के बाद पाकिस्तान कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस आतंकी घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी जानकारी दी है कि उनके द्वारा इस घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रैंड ने बम धमाके में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शाहिद रैंड ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अतीत में ऐसे आतंकी हमलों के लिए प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Continue Reading

Trending