Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली सरकार ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूूला 1.5 करोड़ का जुर्माना

Published

on

Loading

दिल्ली सरकार ने पिछले दो दिनों में कोविड-19 के उचित व्यवहार का उल्लंघन करने पर कुल 7,778 मामलों के साथ 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। जुर्माने के अलावा, पूर्वी दिल्ली में 1,245 और उत्तर में 1,446 उल्लंघनों के साथ 163 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जबकि 7,778 को मास्क नहीं पहनने, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और एक क्षेत्र में भीड़ द्वारा कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। अधिकारियों के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को लगाया गया कुल जुर्माना हाल के हफ्तों में सबसे अधिक में से एक रहा है।

नवंबर महीने में दिल्ली सरकार ने 21 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले थे। हाल ही में, सरोजिनी नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक   रूप से प्रसारित किया गया है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इसने उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।

एलजी कार्यालय ने एक बयान में कहा, मीडिया रिपोर्ट और जमीनी इनपुट बताते हैं कि बाजारों में भीड़भाड़ है और सभी बाजारों, बार और रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का उल्लंघन हो रहा है। यहां तक कि पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.29 प्रतिशत हो गई है। कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली ने शुक्रवार को 180 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जो कि पिछले छह महीने में सबसे अधिक हैं।

शहर में 15 जून के बाद से 0.29 प्रतिशत उच्चतम पॉजिटिविटी रेट भी दर्ज की गई है। 16 जून को शहर में 212 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे। ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर, राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा क्रिसमस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।

मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।

Continue Reading

Trending