बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। उनका नाम अक्सर बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जोड़ा जाता है। ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि अब हॉलवुड की हसीनाओं को भी सलमान का साथ भा रहा है। बता दें कि ऐसी अफवाह है कि हॉलीवुड कि एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड सलमान खान की नई गर्लफ्रेंड हैं।

इसके कयास तबसे लगाए जाने लगे, जब सामंथा लॉकवुड सलमान की बर्थडे पार्टी अटेंड करने उनके फार्महाउस पहुंची थीं। अब इन खबरों पर फुल स्टॉप लगाते हुए एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है। सामंथा ने कहा-‘मुझे लगता है कि लोग बहुत ज्यादा बात करते हैं। मुझे ये भी लगता है कि कुछ ना होने पर भी लोग बहुत कुछ बोलते हैं। मैं सलमान से मिली हूं, वो बहुत अच्छे इंसान हैं। इस बारे में कहने के लिए सिर्फ इतना ही है। मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को इतने आइडिया मिलते कहां से हैं।’

सामंथा लॉकवुड ने रयूमर्स को ख़ारिज करते हुए आगे कहा कि ‘मेरा मतलब है मैं उनसे मिली, मैं ऋतिक रोशन से मिली। लेकिन ऋतिक और मेरे बारें में तो किसी ने कुछ नहीं कहा। इसलिए मुझे नहीं पता कि ये खबरें आती कहां से हैं। सलमान की फिल्म सुल्तान मेरी फेवरेट बॉलीवुड फिल्म है।’
