बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। गली बॉय की सक्सेस के बाद अब ये जोड़ी करण जौहर कि फिल्म ‘रॉकी एंड रौनी की प्रेम कहानी’ में नज़र आने वाली है। इसी बीच अब इस जोड़ी के अगले प्रोजेक्ट की भी खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद रणवीर और आलिया संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करेंगे।

इस फिल्म की शूटिंग 2022 के बीच में शुरू होगी। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का फैंस को काफी लम्बे वक़्त से इंतज़ार है। लंबे समय से चर्चाएं रही हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखी जाएगी। रिपोर्ट की मानें तो भंसाली ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को रणबीर-दीपिका को लेकर बनाने वाले थे। फिल्म के लिए यही दोनों उनकी पहली पसंद रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने बिजी शेड्यूल के कारण इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद भंसाली ने रणवीर-आलिया को लेकर फिल्म बनाने की प्लान किया।

भंसाली और टीम एक बड़े स्टूडियो में बैजू बावरा का सेट लगाएंगे और एक बार में ही इस फिल्म को खत्म करेंगे। फिल्म को 7-8 महीने तक शूट किया जाएगा, जिसके लिए उनकी पूरी टीम ने कमर कस ली है। सूत्रों की मानें तो टीम इन दिनों शूटिंग के लिए भव्य सेट डिजाइन करने पर काम कर रही है। आपको बता दें कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि रणवीर और आलिया इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे, लेकिन अभी भी फिल्म के कास्टिंग का काम जारी है। कहा जा रहा है भंसाली एक और लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं। कहा जा रहा है रणवीर-आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी खत्म करते ही ‘बैजू बावरा’ शुरू कर देंगे।