साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नागा चैतन्य ने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा से अलग होने की बात पर अब चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल सामंथा और नागा चैतन्य पिछले साल के ओक्टुबर महीने में एक दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों ने तलाक़ की जानकारी अपने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस को दी थी। हालांकि अब तक दोनों के अलग होने की असल वजह सामने नहीं आ पाई है।
अब नागा चैतन्य ने इस पर तलाक़ के बाद पहली बार अपना रिएक्शन दिया है। एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उनसे शादी टूटने को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा ‘अलग होना ठीक है। यह उनकी पर्सनल खुशी के लिए किया गया एक म्यूच्यूअल डिसीजन है। अगर वह खुश हैं तो मैं भी खुश हूं। तो ऐसी सिचुएशन में तलाक सबसे अच्छा फैसला है।’
दोनों 2021 के ओक्टुबर महीने में अलग हुए थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, ‘हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- काफी सोचने के बाद हम दोनों ने फैसला किया है कि हम पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे से अलग हो जाएंगे और अपने-अपने रास्ते चुनेंगे।हम खुशकिस्मत हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक खास बंधन रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से निवेदन करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा साथ दें और हमें प्राइवेसी दें, जिससे हम इससे आगे बढ़ सकें।’