मुख्य समाचार
सुरेश राणा ने साधा सपा पर निशाना, बोले-सत्ता में थे तो दंगे करवाए, 5 वर्षों में 400 दंगे उनकी सरकार की नज़ीर
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लखनऊ में किये गए अन्न संकल्प यानी अन्न प्रतिज्ञा पर उत्तरप्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जमकर हमला बोला। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज किसान हित की बात कर रहे हैं,उन्हें किसानों के हित की बात तब याद क्यों नही आई जब 5 साल सत्ता में थे। उनकी सरकार में गन्ना भुगतान को लेकर धरने होते थे,नोएडा में किसानों की जमीन औने पौने दामों पर हड़प लिया गया था।किसान अपनी फसल के भुगतान के लिए रोजाना मिलों के बाहर बैठा रहता था। समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में 11 चीनी मिलें बंद करवा दी थीं,किसानों के मेहनत और ब्याज का पैसा 2200 करोड़ रुपया जो किसानों को मिलना चाहिए था,वो नही मिला।
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि जो अन्न प्रतिज्ञा उन्होंने ली है,उसकी बजाय अच्छा होता कि इस बात का प्रण लेते कि किसानों के भलाई के काम करेंगे, अच्छी सड़क बनाएंगे, उनकी सरकार में तो किसान खेत मे भी जाने से डरता था। छात्राएं स्कूल जाने से डरती थीं, सड़कें नही थी गड्ढों में सड़क थी,बिजली आती नही थी किसान इंजन से सिंचाई करने को मजबूर था। किसानों के अपहरण होते थे, धमकियां दी जाती थीं।किसान असुरक्षा और भय के माहौल में जीने को मजबूर था। उस समय अगर अखिलेश यादव प्रण लेते कि किसानों को सुरक्षा देंगे, किसानों को बिजली पानी देंगे तो शायद हो सकता था कि उनकी शपथ का कुछ असर हो जाता। ज़ाहिर है कि जब मौका मिला तो कुछ किया नही, अब जब मौका नहीं है तो तरह तरह के दिखावटी और ढोंगी प्रण ले रहे हैं,किसान पूरी तरह ऐसे घड़ियाली और नकाबपोश लोगों को भली भांति पहचानता है। उत्तरप्रदेश का किसान पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में 22 चीनी मिलों को अपग्रेड किया।जितना गन्ना भुगतान समाजवादी पार्टी और बसपा की दस वर्षों की सरकार में नही हुआ उससे ज्यादा 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान इन 5 वर्षों में किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार ने किसान हित में 36 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी सरकार बनने के पहले कैबिनेट में ही कर दिया था।
योगी सरकार के 5 वर्षो में किसान सम्मान निधि के साथ सबसे बड़ी बात किसानों की सुरक्षा के कार्य हुए। आज जब किसान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है तो समाजवादी पार्टी को पसीना आ रहा है। अखिलेश यादव किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं,उनकी छटपटाहट स्वाभाविक है। किसानो का आशीर्वाद 2014,2017,2019 में मिला,इस बार उससे कहीं ज्यादा आशीर्वाद 2022 में फिर से मिलने जा रहा है। उनके बहकावे में किसान नही आएगा, ये बात अखिलेश यादव जितना जल्दी समझ जाएं,उनके लिए ही हितकर होगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ