Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फर्स्ट और सेकेंड की तरह थर्ड वेव पर भी पा रहे प्रभावी नियंत्रण : सीएम योगी

Published

on

Loading

अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश-दुनिया मे सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के सफल प्रबंधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में मिली कामयाबी की सर्वत्र सराहना हो रही है। जीवन के साथ जीविका को बचाने के इस भारतीय प्रबंधन को पूरी दुनिया ने सराहा है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने सफल व प्रभावी कोरोना प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाई है। महामारी के दौर में हरेक व्यक्ति के जीवन व उसकी जीविका की रक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश में कोविड की पहली और दूसरी लहर की भांति तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा रहा है।

सीएम योगी शनिवार को अलीगढ़ में पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में कोविड प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट वाला थर्ड वेव खतरनाक नहीं है लेकिन सावधानी और सतर्कता बहुत आवश्यक है। थर्ड वेव में लक्षण सामान्य वायरल फीवर जैसे हैं और इसमें फेफड़ों पर भी सीधे प्रभाव नहीं पड़ रहा। संक्रमित तीसरे से पांचवें दिन तक नेगेटिव हो जा रहे हैं। जबकि सेकेंड वेव में मरीज के नेगेटिव होने में 15 दिन से 1 माह तक का समय लग जाता था। दूसरी लहर में संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ों पर भी अधिक प्रभाव पड़ रहा था।

हॉस्पिटलाइजेशन एक प्रतिशत से भी कम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर और अलीगढ़ में भी कोरोना की तीसरी लहर मैं जो भी एक्टिव केस हैं उनमें से एक प्रतिशत से भी कम मामलों में हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत पड़ी है। जो संक्रमित अस्पतालों में हैं भही, उनकी स्थिति बहुत गंभीर नहीं है। ज्यादातर वही लोग अस्पताल में हैं, जिनके घरों में सेपरेट आइसोलेशन की सुविधा नहीं है।

कोरोना से बचाव में वैक्सीन की सबसे बड़ी भूमिका

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव में सबसे बड़ी भूमिका वैक्सीन की है। पहली बार भारत में किसी महामारी पर स्वदेशी वैक्सीन बनाई गई, वह भी एक नहीं दो। इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कोविड वैक्सीन की 160 करोड़ तथा यूपी में 24.54 करोड़ डोजेज दी जा चुकी हैं। अलीगढ़ में भी 32.77 लाख डोज लग चुकी है। फर्स्ट डोज 96 प्रतिशत तथा सेकेंड डोज 57 प्रतिशत लगाई जा चुकी है। इसके अलावा यहां 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के 2.57 लाख किशोरों का भी टीकाकरण हो गया है। साथ ही 66 प्रतिशत पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज दी गई है। इनकी संख्या 13783 है। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन को कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा सुरक्षा कवच बताते हुए लोगों से अपील की कि जो लोग भी टीकाकरण से वंचित हैं, जल्द से जल्द टीका लगवा लें। जिन्होंने पहली डोज ले रखी है, वह दूसरी डोज ले लें। उन्होंने कहा कि कोरोना से भागने या डरने की नहीं बल्कि सतर्कता और सावधानी की जरूरत है। सीएम ने अपील की कि बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, गम्भीर बीमारी से पीड़ित व कमजोर इम्यूनिटी के लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें। हर व्यक्ति मास्क लगाए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर जीवन व जीविका बचाने के सरकार के अभियान में अपना योगदान दें।

हर जान बहुमूल्य, बचाने को प्रतिबद्ध है सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेव पर प्रभावी नियंत्रण में सरकार सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हर जान हमारे लिए बहुमूल्य है और सरकार इसे बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि आपदा के दौर में सरकार हर व्यक्ति के साथ पूरी तत्परता तत्परता के साथ खड़ी है। इसी के तहत हर जरूरतमंद को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है।

प्रदेश में 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं।अलीगढ़ में भी 11 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं जिनमें से दो इस संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के सेकेंड वेव में ऑक्सीजन की क्राइसिस दिख रही थी तब प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भरता का आह्वान किया था। उत्तर प्रदेश ने ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि न सिर्फ ऑक्सीजन बल्कि संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश में पर्याप्त संख्या में बेड, जांच व वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध है।

पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

देश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी एक एक व्यक्ति के जीवन व जीविका के लिए समीक्षा करते हैं। विशेषज्ञों के साथ बैठकर रणनीति बनाते हैं और सभी मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद कर उसका क्रियान्वयन करते हैं।

निगरानी समितियों की भी तारीफ
कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समितियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। इन समितियों के द्वारा लक्षण वाले लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराना, उनकी जांच कराना, जरूरत के मुताबिक होम आइसोलेशन या अस्पतालों में भर्ती कराने का काम निरंतर चल रहा है।

चुनाव नहीं जनता की परवाह करने वाले मुख्यमंत्री

वर्तमान समय में जब यूपी में सभी राजनीतिक दलों के नेता सत्ता हासिल करने के लिए चुनावी जोड़-घटाने में माथापच्ची कर रहे हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अलग ही राह पर हैं। चुनाव से अधिक फिक्र उन्हें यूपी की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने की है। यही वजह है कि चुनावी समर में उनकी प्राथमिकता सियासी समीकरणों की बजाय कोविड मैनेजमेंट पर है। सीएम योगी चुनावी दुदुम्भी बजने के बावजूद लगातार जिलों का दौरा कर कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, उन्हें और सुदृढ़ करा रहे हैं। यह सिलसिला उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में तब भी जारी रखा था जब वह खुद भी संक्रमण की चपेट में आ गए थे। शनिवार को जिस अलीगढ़ का उन्होंने दौरा किया, वहां वह दूसरी लहर के दौरान भी कोविड मैनेजमेंट की समीक्षा करने आए थे।

उत्तर प्रदेश

जो लोग महाकुम्भ तक नहीं पहुंच पाते उन तक पहुंचेगा कुम्भवाणीः सीएम योगी

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में महाकुम्भ के अवसर पर प्रसार भारती के एफएम चैनल कुम्भवाणी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने एफएम चैनल के सफल होने की आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि यह एफएम चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुम्भ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा जहां लोग चाहकर भी यहां नहीं पहुंच पाते हैं। उन लोगों तक इन सुविधाओं के माध्यम से हम महाकुम्भ की हर जानकारी पहुंचाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि दूर दराज में रहने वालों के लिए इस तरह का सजीव प्रसारण कर पाएंगे तो उनको भी सनातन गौरव के इस महासमागम को जानने, सुनने और आने वाली पीढ़ी को बताने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम ने कुम्भवाणी चैनल शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्रालय व प्रसार भारती को भी धन्यवाद दिया।

जहां कनेक्टिविटी के इश्यू वहां भी पहुंचेगा चैनल

सीएम योगी ने कहा कि वास्तव में लोक परंपरा और लोक संस्कृति को आम जन तक पहुंचाने के लिए हमारे पास जो सबसे पहले माध्यम था वो आकाशवाणी ही था। मुझे याद है कि बचपन में हम आकाशवाणी के माध्यम से उस समय प्रसारित होने वाले रामचरित मानस की पंक्तियों को बड़े ध्यान से सुना करते थे। समय के अनुरूप तकनीक ब़ढ़ी और लोगों ने विजुअल माध्यम से भी दूरदर्शन के माध्यम से सचित्र उन दृश्यों को देखना प्रारंभ किया। बाद में निजी क्षेत्र के भी कई चैनल आए, लेकिन समय की इस प्रतिस्पर्द्धा के अनुरूप खुद को तैयार करना और दूरदराज के क्षेत्रों में जहां पर कनेक्टिविटी के इश्यू होते हैं वहां पर बहुत सारी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रसार भारती के एफएम चैनल ने 2013, 2019 और अब 2025 में भी कुम्भवाणी के नाम पर इस विशेष एफएम चैनल को शुरू करने की कार्यवाही प्रारंभ की है।

समाज को बांटने वाले देखें यहां पंथ, जाति, सम्प्रदाय का कोई भेद नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि सनातन गौरव और गर्व का एक महाआयोजन है, एक महासमागम है। जिसको सनातन धर्म के गौरव और गरिमा को देखना हो तो वो कुम्भ का दर्शन करे, यहां आकर अवलोकन करे। जो लोग एक संकीर्ण दृष्टि से सनातन धर्म को देखते हैं, साम्प्रदायिक मतभेद, भेदभाव या छुआछूत के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं उन लोगों को आकर देखना चाहिए कि यहां पर न पंथ का भेद है, न जाति का भेद है, न छुआछूत है, न कोई लिंग का भेद है। सभी पंथ और सम्प्रदाय एक साथ एक ही जगह स्नान करते हैं। सभी लोग एक जगह आकर आस्था की डुबकी लगाकर सनातन गर्व के संदेश को पूरे देश और दुनिया तक लेकर जाते हैं। यह एक आध्यात्मिक संदेश है। इस अवसर पर पूरी दुनिया यहां पर एक घोंसले के रूप में देखने को मिलती है।

लोगों में सच्ची श्रद्धा का भाव जगाने में महत्वपूर्ण होगी भूमिका

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के बहुत सारे लोगों का यहां पर आगमन शुरू हो चुका है। वो आस्था की डुबकी लगाकर आध्यात्म की गहराइयों को समझने का प्रयास करना चाहते हैं। यह अद्भुत क्षण है और इस अद्भुत क्षण को प्रसार भारती ने कुम्भवाणी के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। पूरे दिन भर के कुम्भ के कार्यक्रमों को न सिर्फ आंखों देखा हाल के माध्यम से बल्कि महाकुम्भ के आयोजन के साथ जुड़े हुए हमारे धार्मिक उद्धरणों को भी दूर दराज के गांवों में प्रसारित करने का काम कुम्भवाणी करेगा। जब भी हम सनातन धर्म के इस गौरव को पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाएंगे तो यह मानकर चलिए कि आमजन के मन में इसके प्रति सच्ची श्रद्धा का भाव होगा। उन्होंने कहा कि जब कोविड महामारी आई थी और लॉकडाउन प्रारंभ हुआ था तब जैसे ही दूरदर्शन ने रामायण सीरियल दिखाना प्रारंभ किया तो दूरदर्शन की टीआरपी बढ़ गई थी। आज तो एफएम चैनल युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। निश्चित रूप से इसका लाभ प्रसार भारती को प्राप्त होगा।

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ एल मुरुगन ने सीएम योगी का आभार जताया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ओमप्रकाश राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल उपस्थित रहे।

103.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होगा एफएम चैनल

महाकुम्भ से जुड़ी सभी तरह की जानकारियों के लिए प्रसार भारती ने ओटीटी बेस्ड कुम्भवाणी एफएम चैनल की शुरुआत की है। यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित होगा। यह चैनल 10 जनवरी से 26 फरवरी तक ऑन एयर रहेगा। इसका प्रसारण प्रातः 5.55 बजे से रात्रि 10.05 तक इसका प्रसारण होगा।

Continue Reading

Trending