बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अब एक विवाद के चंगुल से छुटकारा मिला है। शिल्पा शेट्टी भी विवादों में घिर चुकी हैं। जी हां, साल 2007 में शिल्पा उस वक़्त मुश्किलों में पड़ गईं जब राजस्थान में एक इवेंट के दौरान हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे ने उन्हें सबके सामने किश कर दिया था। इसके बाद शिल्पा के खिलाफ सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने के आरोप के तहत केस दर्ज किया गया था।
अब 15 साल बाद इस मामले से उन्हें राहत मिली है। अदालत ने 15 साल बाद इस मामले में फैसला सुनाया है। अब कोर्ट ने इस केस में शिल्पा को अश्लीलता और अभद्रता फैलाने के आरोपों से मुक्त कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2017 में उनकी याचिका पर यह केस सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में ट्रांसफर करने की अनुमति दी थी, जिस पर अब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने अपना फैसला सुनाया है।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण के मुताबिक, शिल्पा ने इस घटना के तुरंत बाद ही अपनी स्थिति पर स्पष्टीकरण दे दिया था। पुलिस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट और सभी दस्तावेजों पर विचार करने के बाद मजिस्ट्रेट का कहना है कि शिल्पा पर लगे आरोप निराधार थे और उन्हें इस आरोप से मुक्त कर दिया गया।