बॉलीवुड और टेलीविज़न जगत की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए। एक्ट्रेस आज यानी 27 जनवरी को शादी के बंधन में बांध गईं। इस जोड़े ने सुबह मलयाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
मौनी और सूरज ने गोवा में शादी रचाई। इस कपल ने अपने परिवारजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। दोनों ने इतनी सादगी से शादी की है कि लोगों का इस कपल पर प्यार आ रहा है। शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की इस यादगार शादी में उनके करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया। 27 जनवरी को गोवा में धूमधाम से दोनों की शादी हुई। शादी में उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, आश्का गोराड़िया सहित करीबी लोग शामिल हुए। इन मेहमानों की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।