टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की विनर का टाइटल अपने नाम कर लिया है। अपने बॉयफ्रेंड कारण कुंद्रा और सेह कंटेस्टेंट प्रतिक सहजपाल को पिछाड़ कर तेजस्वी ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती। इस जीत से तेजस्वी और उनके फैंस बेहद खुश हैं। साथ ही उनके लवर कारण कुंद्रा भी उनके साथ जीत का जश्न मानते हुए नज़र आए हैं।
कारण कुंद्रा ने शेयर किया स्वागत का वीडियो
बीते दिन देर रात तक शो का फिनाले चला। शो जीतने के बाद तेजस्वी सेट से निकलीं और पैपराजी का धन्यवाद किया। इसके बाद वो देर रात अपने घर पहुंचीं। घर पर उनका स्वागत किया गया। करण कुंद्रा ने वीडियो शेयर कर तेजस्वी के स्वागत के लिए की गईं तैयारियों की झलक दिखाई है। तेजस्वी लूज टीशर्ट और लोअर में नजर आ रही हैं। उन्होंने फोन लिया है जबकि करण उनका वीडियो बनाते हैं।
ट्रॉफी संग पोज़ देती नज़र आईं तेजस्वी
एक अन्य तस्वीर में तेजा के आने से पहले घर को गुब्बारों से सजाया गया है। जहां बिग बॉस विनर का प्लेट लगा है और आगे ट्रॉफी रखी हुई है। तेजस्वी खड़े होकर पोज दे रही हैं। तेजस्वी ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि वह अब सोने जा रही हैं। उन्होंने इसके साथ करण कुंद्रा को टैग किया और हार्ट का इमोजी बनाया।