लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सामने एक शख्स ने गुरूवार को आत्महत्या का प्रयास किया। घटना मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बीजपी कार्यालय की है। जानकारी के अनुसार मंत्री जब अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे, उसी समय युवक ने उनके करीब पहुंच गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवक हमले के इरादे से आया था। वहीं पुलिस इसे सुसाइड का प्रयास बता रही है।
नामांकन करने जा रहे थे सिद्धार्थ नाथ सिंह
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज पश्चिम की सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह इसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जा रहे थे, तभी युवक ने करीब पहुंच गया। आनन-फानन में कार्यकर्ताओं ने युवक को दबोच लिया। समर्थकों का आरोप है कि युवक मंत्री पर हमला करने जा रहा था। बताया जा रहा है कि युवक बीजेपी का पुराना कार्यकर्ता है।
युवक के पास मिला धारदार ब्लेड और केमिकल
युवक के पास से ब्लेड और केमिकल बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मंत्री बीजेपी कार्यालय पहुंचे ही थे कि युवक तेजी से उनकी तरफ आगे बढ़ा। तभी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया। युवक कर्नलगंज के कटरा का रहने वाला है। वह पहले बीजेपी से जुड़ा था लेकिन बाद में उसे पार्टी से निकाल दिया गया था।
पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला
पुलिस ने मंत्री पर हमले की बात से इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या के प्रयास का मामला है। इस मामले पर एसएसपी अजय कुमार के बताया कि युवक ब्लेड और सल्फास का पैकेट लेकर पहुंचा था। इस दौरान उसने मंत्री पर काम न कराने का आरोप लगाते हुए ब्लेड से सल्फास का पैकेट फाड़कर गोलियां खाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।