टेलीविज़न जगत के मोस्ट पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ की स्टार कास्ट में एक बड़ा बदलाव होने वाला है। शो की ‘अनीता भाभी’ हाल ही में बदली गईं थीं। पहले ये किरदार सौम्या टंडन निभा रहीं थीं। उनके शो को अलविदा कहने के बाद ये रोल नेहा पेंडसे निभा रही हैं। अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस नेहा भी जल्द शो को छोड़ सकती हैं।
शो के मेकर्स अब अनीता भाभी का किरदार निभाने के लिए किसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं। जानकारी के मुताबिक इस रोल के लिए अभी तक कई एक्ट्रेसेज का ऑडीशन लिया जा चुका है। बता दें कि शो में अनीता भाभी और अंगूरी भाभी दो मुख्य किरदार हैं। इन दोनों किरदारों को निभाने वाली एक्ट्रेसेस को बदला जा चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘हां, हम अनीता भाभी के किरदार के लिए एक नई एक्ट्रेस को लाने की प्रक्रिया में हैं और इसके लिए ऑडीशन कर रहे हैं। हम अगले कुछ हफ्तों में शायद कोई नाम फाइनल कर सकते हैं।’
सूत्र ने कहा, ‘नेहा का एक साल का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में खत्म हो जाएगा और वह इसे रिन्यू करने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिख रही हैं। उनके शो छोड़ने का बड़ा कारण ये भी है कि शूटिंग सेट तक आने के लिए उन्हें बहुत लंबा सफर करना पड़ता है। वह सेट तक आने और वापस जाने के लिए काफी सफर करती हैं। इसका उनकी सेहत पर सीधा असर पड़ा है।’