स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार को दुनिया को अलविदा कह गईं। कोरोना से जंग हारकर लता जी पंच तत्त्व में विलीन हो गईं। उन्हें शिवजी पार्क में अंतिम विदाई देने के लिए पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता और बॉलीवुड के सितारे पहुंचे थे। इसी बीच दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने एक खुलासा किया है। वो लता जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने नहीं जा सके थे।
अंतिम संस्कार में न पहुंच पाने की वजह खुद धर्मेंद्र ने बताई। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत असहज और परेशान था। मैं दीदी के अंतिम संस्कार के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार जाने के लिए तैयार हुआ। लेकिन हर बार, मैंने खुद को पीछे खींच लिया। मैं उन्हें हमें छोड़कर जाते हुए नहीं देख सकता था। मैं बहुत टूटा हुआ महसूस कर रहा था।’
धर्मेंद्र ने आगे कहा कि ‘मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि वह कभी-कभी मुझे तोहफे भी भेजती थीं। वह मुझे काफी प्रेरित करती थीं और मुझसे कहती रहती थीं कि ‘मजबूत रहो’। मुझे याद है कि मैंने एक बार ट्विटर पर एक उदास पोस्ट लिखा था और उसके तुरंत बाद दीदी ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और मुझे खुश करने के लिए मुझसे 30 मिनट तक बातें करती रहीं। अक्सर ही हम 25-30 मिनट तक बाते करते रहते थे। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया।’