नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नीलामीकर्ता ह्यूग एडमेड्स 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी के बीच में ही गिर गए और शनिवार को यहां लंच का ऐलान कर दिया गया। नीलामी कक्ष में नीलामीकर्ता के गिरने के बाद फ्रेंचाइजी के मालिकों और सहायक कर्मचारियों ने चिकित्सा ध्यान देने के लिए कहा गया।
आरसीबी ने एक ट्वीट में कहा, उम्मीद है कि ह्यूग एडमीड्स ठीक हैं। नीलामी में लंच ब्रेक लिया गया। बाद में आईपीएल आयोजकों ने भी एडमीड्स के स्वास्थ्य पर एक अपडेट दिया। आयोजकों ने कहा, हमारे नीलामीकर्ता स्थिर है। मेडिकल लोग उनका इलाज कर रहे हैं। उन्हें अगले राउंड में आईपीएल नीलामी के लिए वापस आना चाहिए।