प्रादेशिक
देवभूमि में चारधाम की नहीं, मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात करती है कांग्रेसः सीएम योगी
टेहरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी जन्मस्थली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के बुलडोजर से डर कर माफिया भाग रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से किलेबंदी करने को कहा ताकि उत्तरप्रदेश से भागकर माफिया और अपराधी देवभूमि में न घुस सकें। उत्तर प्रदेश आज सुरक्षित प्रदेश बन चुका है।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में हमारा बुलडोज़र चलते सबने देखा। माफियाओ के घरों की दीवार से मां लक्ष्मी को निकालता है यह बुलडोजर। सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में अगर भाजपा सरकार नही होगी तो ये माफ़िया अपराधियों की शरणस्थली बन जाएगी। इसलिए उत्तर प्रदेश के साथ साथ उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार ज़रूरी है।
योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के पहले चरण का रुझान आपने देखा होगा,कोई भी ओपिनियन पोल यहां भाजपा सरकार बनने से मना नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के बिजनौर,सहारनपुर मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिलों में सुरक्षा का गंभीर संकट था,वहां लोग अपनी बेटियों को दूर भेज देते थे। 2017 में जब हम सत्ता में आये तो इस स्थिति को सुधारा।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए,मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में उत्तराखंड में मुस्लिम विश्विद्यालय बनाने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि देवभूमि के प्रदेश में कांग्रेस की यह घोषणा उसकी मानसिकता दिखाता है। वो चारधाम की विकास की बात नही करते। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमांत प्रदेश के साथ खिलवाड़ करना चाहती है।
योगी ने कहा कि उस पार्टी द्वारा होड़ लगी है कि हिंदुओं को कितना अपमानित कर दें, जिन्हें खुद हिन्दू होने का पता नही वो हिन्दू की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिन्दू हैं, देवभूमि में अगर कोई हिन्दू को नही समझ सकता तो उसे कोई अधिकार नही यहां आने का।
योगी ने कहा कि कांग्रेस माफिया को प्रश्रय देती है। मुख्तार अंसारी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा हमने महीनों कैसे लड़ाई लड़ी एक माफिया को उत्तरप्रदेश लाने के लिए जिसे पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अतिथि बनाकर रखा हुआ था।
उत्तराखंड के नवनिर्माण का काम भाजपा कर रही है, केदारनाथ धाम,बद्रीनाथ धाम का विकास हुआ। कांग्रेस के घोषणापत्र में चारधाम का कोई नाम ही नही, वो तो पांचवा धाम बनाना चाहते हैं,उसकी कोई जगह नही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अगर पांचवा धाम बनना होगा तो सैनिक धाम हो सकता है।
उत्तरप्रदेश में भी भाजपा ने ही आस्था का सम्मान किया। उत्तरप्रदेश में हम अयोध्या,काशी मथुरा,विंध्यवासिनी धाम का विकास आस्था के सम्मान के रूप में कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि वीर भूमि, देव भूमि उत्तराखंड में असीम संभावनाएं है,यह प्रदेश इस दशक का प्रदेश बनेगा। इसको कोई रोक नही सकेगा।
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।
श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था
संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती
महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी