प्रादेशिक
सिराथू की धरती से केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को ललकारा, बोले- यहां 100 में 90 वोट हमारा
लखनऊ। जय श्री राम के जय घोष और केशव मौर्य जिंदाबाद के नारों के बीच रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी जन्मस्थली सिराथू पहुंचे । प्रदेश भर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड प्रचार कर रहे केशव को अपने बीच पा कर सिराथू के लोग जोश और उत्साह से भर गए । सिराथू की माटी के लाल के इस्तकबाल को जगह जगह लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा थी। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, किसान,ग्रामीण और छात्रों का हुजूम डिप्टी सीएम के स्वागत में सड़कों पर था। केशव ने शीश झुका कर सिराथू के लोगों के स्नेह और आशीर्वाद को स्वीकार किया तो जिंदाबाद के नारे कौशांबी के फिजां में गूंज उठे। सिराथू में केशव के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने विपक्ष के दावों का दम निकाल दिया। शमशाबाद खेल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए केशव मौर्य ने अपनी धरती के लोगों को प्रणाम किया और उनसे भारी मतों से जीत का आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने कहा कि ‘कमल खिलाने में ही मोदी जी हैं, मोदी जी हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन है।‘सिराथू के लोगों के जबरदस्त समर्थन के बीच जन सभा के मंच से केशव ने विपक्ष को ललकारते हुए कहा कि सिराथू में 100 में से 90 प्रतिशत वोट हमारा है, बाकी में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है । उन्होंने कहा कि हमने सबका साथ, सबका विकास, सबको सम्मान, सबको सुरक्षा देने का काम किया है। जो काम अधूरा रहा गया है वो 10 मार्च के बाद दूसरी पारी शुरू होगी उसमें पूरा किया जाएगा। 10 मार्च के बाद मेरे ट्यूबवेल लगाने वाले किसानों को बिल नहीं देना होगा। सरकार आपका बिल देगी। उन्होंने कहा कि विकास का एक आदर्श मॉडल सिराथू और कौशाम्बी में दिखाऊंगा। 403 विधानसभाओं में सिराथू विधानसभा पूरे देश में जगमगाएगी, चमकेगी, दमकेगी। केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू की मोहब्बतपुर के खेल मैदान, कसिया के कादीपुर और कोखराज, कड़ा में शहजादपुर और टेढ़ी मोड़, अझुवा में मोहब्बतपुर जीता और पथरावा में जनसभाओं को संबोधित किया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले चरण में इतनी कमल की आंधी चली है कि साईकिल उड़कर सैफई चली गई। उन्होंने कहा कि हाथी कहां गया उसका पता नहीं चल रहा है, पंजे को कोई पूछने वाला नहीं। उन्होंने सिराथू की जनता से कहा, इसलिए कमल खिलाना है। उन्होंने जनता से पूछा कि अगर शमसाबाद को पीतलनगरी बनाना है, सड़क बनाना है, उद्योग लगाना है, रोजगार अधिक से अधिक पैदा करना है तो लक्ष्मी जी की जरूरत है या नहीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि तो लक्ष्मी जी साइकिल पर बैठकर नहीं आएंगी, हाथी पर बैठकर नहीं आएगी, पंजे पर बैठकर नहीं आएंगी। कमल पर बैठकर आएंगी। उन्होंने जनता से कहा कि 27 तारीख को कमल के फूल का बटन दबाओगे तो एक गरीब आदमी को पक्का मुकान मिल जाएगा और अगर साइकिल वाला बटन दबाओगे तो अतीक अहमद जैसा एक गुंडा पैदा हो जाएगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो आपके सिराथू के इस लाल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाती है, विधायक-सांसद बनाती है और डिप्टी सीएम बनाती है। मेरे जो यहां बूथ इंचार्ज हैं, कार्यकर्ता हैं, इनमें से कल कौन विधायक, सांसद, मंत्री बनेगा, कोई भी बन सकता है। क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस ये कभी न देश का भला कर सकते हैं, न प्रदेश का भला कर सकते हैं, न गरीब का, न किसान का भला कर सकते हैं। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए केशव ने कहा कि अरे जब बिजली ही नहीं दोगे तो फ्री दो या पैसा लेकर दो क्या फर्क पड़ता है।
उत्तर प्रदेश
योगी को यूपी का साथ, 9 में जीतीं सीटें सात
लखनऊ | योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें योगी आदित्यनाथ का ही साथ पसंद है। प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की। इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन (रालोद) ने जीत हासिल की। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के हिस्से की कुंदरकी व कटेहरी सीट भी जीत ली। इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया।
पांच दिन में योगी आदित्यनाथ ने किए थे 15 चुनावी कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी व रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए। सीएम योगी ने फूलपुर, मझवा, खैर व कटेहरी में दो-दो रैली की। गाजियाबाद में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली व एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की, जिस पर जनता ने मुहर लगाया। वहीं कुंदरकी व मीरापुर में भी सीएम की रैली हुई। इसका असर यह हुआ कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।
कटेहरी में तीन दशक बाद कमल का कमाल, 34514 वोट से दर्ज की जीत
कटेहरी में लगभग तीन दशक से अधिक समय से इस सीट पर भाजपा को जीत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां कमल खिलाया। धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34514 के बड़े अंतर से हराया।
कुंदरकी में भी खिला कमल, योगी को मिला जनता का साथ
2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ। इस सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन 2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सीट भाजपा के खाते में गई। योगी के आह्वान पर जनता ने यहां से सपा को चारों खाने चित कर दिया। यहां के भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा के मो. रिजवान को काफी बड़े अंतर से पराजित किया।
मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर व मीरापुर में भी योगी-योगी
मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर के साथ ही मीरापुर में भी रैलियों से चल रही योगी-य़ोगी की गूंज शनिवार को जीत के बाद और तेज होती गई। मीरापुर में रालोद व अन्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। मझवा में विनोद बिंद, फूलपुर से प्रवीण पटेल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि व मीरापुर से चंदन चौहान के सांसद चुने जाने के उपरांत यहां उपचुनाव कराए गए। इन सीटों को बरकरार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अन्य सीटों पर जीत हासिल की।
सपा के घर करहल के साथ सीसामऊ में जीत का अंतर भी हुआ कम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत का ही प्रतिफल है कि समाजवादी पार्टी के घर करहल में भी सपा की जीत का अंतर काफी कम हुआ। 2022 आमचुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यहां 67504 वोटों से जीत हासिल की थी, जो 2024 उपचुनाव में घटकर महज 14725 वोट पहुंच गई। तेज प्रताप यादव को यहां से 104304 वोट मिले। भाजपा के अनुजेश यादव ने 89579 वोट प्राप्त किया। वहीं सीसामऊ में 2022 में सपा के इरफान सोलंकी ने 12266 वोटों से जीत हासिल की। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 69714 वोट पाकर 8564 वोट से जीत दर्ज की। यहां से भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले।
सात सीटों पर जीत व अंतर
कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
गाजियाबाद- संजीव शर्मा- 96946 (69351 से जीत)
फूलपुर- दीपक पटेल- 78289 (11305 से जीत)
मझवां- सुचिस्मिता मौर्या- 77737 (4922 से जीत)
कटेहरी- धर्मराज निषाद- 104091 (34514 से जीत)
खैर- सुरेंद्र दिलेर – 100181 (38393 से जीत)
मीरापुर- मिथिलेश पाल (रालोद)- 84304 (30796 से जीत
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर