नई दिल्ली। तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने बुधवार को भारत के डिस्को किंग, बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि दी। चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, रेस्ट इन पीस, बप्पी दा! और एक नोट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपना हार्दिक शोक संदेश लिखा।
नोट में लिखा, महान संगीत निर्देशक और गायक बप्पी लाहिड़ी के निधन पर गहरा दुख हुआ। बप्पी दा के साथ मेरा बहुत अच्छा जुड़ाव था। उन्होंने मेरे लिए कई चार्टबस्टर दिए जिन्होंने मेरी फिल्मों की लोकप्रियता में बहुत योगदान दिया। उन्हें हमेशा उनकी अनूठी शैली और जीवन के लिए उनके महान उत्साह के लिए याद किया जाएगा जो उनके संगीत में परिलक्षित होता है। उनके सभी निकट और प्रिय लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
संगीत निर्देशक के निधन की खबर पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से एक अभिनेता अल्लारी नरेश थे। उन्होंने कहा, वह दिग्गज जो हमारे लिए डिस्को लाए, उनके निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। रेस्ट इन बीट्स बप्पी लाहिड़ी जी।