नई दिल्ली। कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। मुद्दा सरकार का हो या बॉलीवुड का कंगना हर मामले में पर बखूबी अपनी बात रखती हैं। नेपोटिज्म के खिलाफ रही कंगना के हत्थे अब तक कई बॉलीवुड के सितारे चढ़ चुके हैं।
इनमें मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार भी शामिल हैं। लेकिन अब नेपोटिज्म पर कंगना के सुर बदल गए हैं। अपने ताजा बयान में कंगना ने कहा है कि नेपोटिज्म से उन्हें कोई समस्या नहीं है। हाल ही में कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मुझे नेपोटिज्म से कभी भी समस्या नहीं थी।
समस्या मुझे आउटसाइडर्स के लिए गैंग बनाने से है, जो कि नेपोटिज्म की वजह से होता है। ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं। अगर आप अपना काम कर रहे हैं, तसल्ली से, इत्मीनान से तो कोई समस्या नहीं हैं… दिक्कत तब होती है ये आउटसाइडर्स हैं और ये यहां नहीं होने चाहिए, क्योंकि ये हमारे बाप-दादाओं की जगह है। एकता कपूर कभी भी बुली गैंग का हिस्सा नहीं रही हैं।”
दरअसल, कंगना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए शो ‘लॉकअप’ का ट्रेलर डाला था। जिसके बाद से ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। एक तरफ लोग इस शो को बिग बॉस की कॉपी बोल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग उन पर नेपोटिज्म को लेकर भी तंज कस रहे हैं। इस शो की निर्माता एकता कपूर हैं। यह शो 27 फ़रवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स पर आएगा।