पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से ठीक दो दिन पहले अपना घोषड़ापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में पार्टी ने तमाम बड़े वादे किए हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी को एक चेतावनी दे डाली है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘पंजाब की भलाई के लिए मुझे नींव में रहना मंजूर है, लेकिन सरकार में पंजाब मॉडल लागू नहीं हुआ तो ठोकूंगा।’ वहीं पार्टी के घोषणापत्र में नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मॉडल ही हावी दिखाई दे रहा है। सूत्रों की मानें तो कल सुबह 11 बजे जारी होने वाले घोषणा पत्र को सिद्धू के पंजाब मॉडल को शामिल करने की वजह से शाम 4 बजे देरी के साथ आनन-फानन में जारी किया गया है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी ने घोषणापत्र जारी किया। बता दें कि पंजाब को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी 13 वादों के साथ चुनावी मैदान उतरी है। पार्टी के घोषणापत्र में नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब मॉडल की झलक दिखी। घोषणापत्र जारी करते हुए चन्नी ने एक बार फिर दोहराया कि वह सीएम बनते ही पहला हस्ताक्षर एक लाख नौकरियों पर करेंगे। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में मुफ्त सिलेंडर, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य सेवाएं समेत कई वादे किए हैं। इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा मौजूद रहे।
घोषणा पत्र में ज्यादा जोर शराब और रेत खनन के सरकारी निगम बानाकर तथा परिवहन और केबल के बेहतर विनियमन द्वारा माफिया राज को समाप्त करना कहा गया। साथ ही अन्य वादों में जरूरतमंद महिलाओं के लिए 1100 रुपये हर महीना और 8 सिलेंडर हर साल नि:शुल्क, 6 महीने में हर कच्चा मकान होगा पक्का होगा, वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 3100 किया जाएगा, दाल, तेल के बीच और मक्के की एमएसपी मिलेगी और खरीदी होगी जैसी घोषणाएं कांग्रेस ने की। वहीं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पहले दस्तखत के साथ हर साल 1 लाख नौकरियों का वादा भी किया गया।