कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद पर फेसबुक पोस्ट के बाद मौत के घाट उतारे गए बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के पीछे धीरे-धीरे हर एंगल सामने आने लगा है। कर्नाटक मंत्री के बयान के बाद इस मामले पर हर्षा की बहन का पक्ष सामने आया है। हर्षा का कहना है कि उनका भाई हिंदुओं के लिए और जय श्रीराम का नाम जपते-जपते मरा।
मीडिया से बात करते हुए हर्षा की बहन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि हमें न्याय मिलेगा या नहीं। हमारे भाई (अन्य हिंदू कार्यकर्ता) जानते हैं कि हत्या के लिए न्याय कैसे मिलता है। मेरा भाई हिंदुओं, जय राम और श्री राम के लिए मरा।”
उन्होंने कहा, ‘मेरा छोटा भाई मर गया क्योंकि वो जय श्रीराम बोलता था। वो गया क्योंकि वो हिंदू हर्षा था। कल रात वह खाना खाने गया। करीब साढ़े 8 बढ़े हमें एक वीडियो आई और लोगों ने बताया कि मेरा भाई मार दिया गया है। विश्वास नहीं होता कि लोग इतने क्रूर कैसे हो जाते हैं। क्या उनके पास बच्चे नहीं है। मैं प्रार्थना करती हूँ कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय का हर युवा अच्छा बच्चा बने। बाकी का भूल जाओ।’