बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत के अपकमिंग शो ‘लॉक अप’ का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आने वाले कुछ सेलेब्रिटीज़ का प्रोमो सोशल मीडिया पर आउट हो चुका है। इनमें मुन्नवर फारुकी, निशा रावत, पूनम पांडेय, बबिता फोगाट और करणवीर बोहरा शामिल हैं। ये शो ALT Balaji पर एयर होने वाला है।
बता दें कि इस शो को एक जेल जैसा लुक देने की कोशिश की गई है। इसे 24/7 टेलीकास्ट किया जाएगा। कंगना रनौत इसे होस्ट करती नज़र आएंगी। शो के सभी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अब सामने आ गई है। सभी के नाम सुन कर मालूम होता है कि शो काफी कंट्रोवर्शियल और मसालेदार होने वाला है। अब उन 12 सेलिब्रिटीज के नामों से पर्दा उठ गया है जो इस शो का हिस्सा होंगे।
कौन-कौन ले रहा हिस्सा
निशा रावल-

पेशे से एक्ट्रेस निशा पति करण मेहरा से अलग होने को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने करण पर मारपीट का आरोप लगाया था।
मुनव्वर फारूकी-

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर कुछ संगठनों ने हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया था। वह एक महीने से ज्यादा वक्त तक जेल में भी रहे थे। अब वह लॉकअप में नजर आने वाले हैं।
पूनम पांडे-

मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों से चर्चा में रही हैं। पूनम का कहना है कि वह अपनी असली जिंदगी को लोगों के सामने लाना चाहती हैं।
करणवीर बोहरा-

टीवी के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा भी शो में हिस्सा लेंगे। करणवीर को उनके शो कुबूल है के लिए जाना जाता है।
बबीता फोगाट-

पहलवान बबीता फोगाट पर फिल्म दंगल बन चुकी है अब वह लॉकअप में अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी।
पायल रोहतगी-

एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहती हैं। पायल ने बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया था।
सायशा शिंदे-
![]()
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर स्वप्निल ने लिंग परिवर्तन करके अपनी पहचान बदल ली। अब उन्होंने नाम सायशा कर लिया है।
तहसीन पूनावाला-
![]()
राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला लॉकअप में जा रहे हैं। वह बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड के जरिए पहुंचे थे।
इनके अलावा स्वामी चक्रपाणी और दो स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट भी हैं जिनके नाम सामने नहीं आए हैं। ‘द खबरी’ ने अपने ट्वीट में बताया कि 12वें कंटेस्टेंट के रूप में करण हैं। उनके पूरे नाम की जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन माना जा रहा है करण मेहरा हिस्सा ले रहे हैं।