मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र से अवैध संबंध का मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद उस गुस्साए पति ने जो किया वो जानकार आपको भी हैरानी होगी। गुस्से से आग बबूला हुए पति ने दोनों को पेड़ से बांध दिया। इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए लोगों के भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह मामला सुठालिया थाना क्षेत्र के खनौटा गांव के जंगल में हुआ। जहां पर शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को पेड़ से बांध दिया। काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ थाने लेकर आई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पति और पत्नी के बीच समझौता हो गया और दोनों घर चले गए।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया था। जहां पर महिला के पति ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया। फिर पति दोनों को पकड़ कर जंगल ले गया। जहां पर दोनों को पड़े से बांधा और जमकर पीटा। प्रेमी नरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है और
महिला खनौटा गांव की।
#MadhyaPradesh : पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो गुस्साए पति ने दोनों को पेड़ से बांध दिया, वीडियो वायरलhttps://t.co/OUhFOCcvgX pic.twitter.com/0r3PQls39X
— Ravish Pal Singh (@ReporterRavish) February 27, 2022
थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि खनौटा गांव के एक खेत पर महिला-पुरुष को बंधक बनाकर रखने की शिकायत मिली थी। जब पुलिस की एक टीम वहां पहुंची तो देखा कि एक महिला और पुरुष को पेड़ से रस्सी से बांधा गया है। फिर हम दोनों को थाने लाए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दो युवकों ने उनके साथ मारपीट की और बंधक बनाया। फिर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।