प्रादेशिक
सपा शासन में हुए 700 से अधिक दंगे, हमनें प्रदेश को दंगामुक्त बनायाः सीएम योगी
गोरखपुर। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्रवण निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अपने शासन के दौरान विकास के नाम पर सिर्फ कब्रिस्तानों की चहारदीवारी बनवाने वाली सपा को अब वहीं जाकर वोट मांगने की जरूरत है। आमजन को उसके हाल पर छोड़ देने वालों को जनता पिछली बार की तरह इस चुनाव में भी करारा सबक सिखाने जा रही है।
रामपुर रकबा में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया है। 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। जबकि 2007 से 2012 तक बसपा की सरकार में 364 तथा 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी को सरकार में 700 से अधिक दंगे हुए थे। विकास, सुरक्षा व सुशासन ही भाजपा का लक्ष्य है।
इसी लक्ष्य के अनुरूप प्रदेश से गुंडागर्दी, माफियागिरी को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए साफ नीयत होनी चाहिए जो सिर्फ भाजपा के पास है। हमारा नारा सबका साथ सबका विकास है। जबकि सपा-बसपा का नारा होता है, सबका साथ लेकिन सिर्फ खानदान का विकास। सीएम ने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है और इसके लिए हमारा विजन भी स्पष्ट है।
बंधु सिंह के बलिदान को याद कर बीजेपी को जिताने की अपील
चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 वर्ष पूर्व हुई चौरीचौरा की ऐतिहासिक घटना व 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी बंधु सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि बंधु सिंह का बलिदान राष्ट्र के लिए हुआ था और भाजपा भी राष्ट्र हित के पथ पर चल रही है।
उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रवण निषाद को जिताने की अपील की। जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कर्मवीर जी, जिला संगठन प्रभारी अजय सिंह गौतम, पूर्व विधायक बेचन राम आदि भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस, डर से घरों के बहार निकले लोग
बस्तर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया है। ये झटके सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलूगु में बताया जा रहा है। लगभग 7 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इसके डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।
तेलंगाना रहा मुख्य केंद्र
तेलंगाना में बुधवार सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि इसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले