देश में जी का जंजाल बना कोरोना अब घुटने टेकता नज़र आ रहा है। रोज़ाना मिलने वाले मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में इस वायरस के 6000 से भी कम केस मिले। एक दिन में कुल 5,476 नए मरीज़ सामने आए। इसी के साथ कुल 158 लोगों ने इस वायरस से जान गवाई।
कल 5 हजार 921 मामले और 289 मौतें दर्ज की गई थीं। यानी पिछले दिन की तुलना में आज मामले घटे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 13,450 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 59,442 हो गई है।
वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,15,036 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4,23,88,475 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।